Saturday, March 27, 2010

राशि वाले जहाँगीरी सिक्के

आमतौर पर जहाँगीरी सिक्कों के एक ओर परम्परानुसार उसका का नाम तथा दूसरी ओर स्थान, माह और साल अंकित होता था। लेकिन सन १६१८ में उसके दिमाग में यह बात आई कि माह की जगह उस राशि का चिन्ह अंकित होना चाहिए जो उस माह में पड़ती हो। मेष राशि के महीने के सिक्के पर मेढ़ा, वृष राशि के महीने के सिक्कों पर सांड तथा अन्य महीनों में ढले सिक्कों पर उस महीने की राशि के चिन्ह अंकित होने चाहिए। यह उसकी अपनी खोज थी, इसके पहले इस तरह के सिक्के कभी नहीं ढले।

No comments:

Post a Comment